महाराष्ट्र में सोमवार को छह और व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से राज्य में इसके रोगियों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाने के निर्णय किए हैं। कोरोना वायरस के कारण पुणे का शनिवार वाडा किला अस्थायी रूप से जनता के लिए बंद कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सरकारी आवास पर आज स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे एवं मुख्य सचिव के साथ हुई समीक्षा बैठक में सोमवार को सभी जिलाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लिया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ठाकरे ने प्रेस को बताया कि राज्य के ग्रामीण भागों में भी स्कूल-कॉलेज बंद करने का निर्णय किया गया है। शहरों में ट्रेन, बस एवं होटल बंद करने का निर्णय नहीं लिया गया है। मुख्यमंत्री ने आम लोगों से अपील की है कि हर चीज के लिए कानूनी प्रावधान करना जरूरी नहीं है। लोगों को स्वयं परिस्थिति को समझते हुए घर से निकलने से बचें, तो स्थिति को बिगड़ने से बचाया जा सकता है।