भाजपा एपी का जाति प्रमाणपत्र मिला फर्जी, सांसद बने रहने पर सवालिया निशान

महाराष्ट्र सरकार की जाति वैधता समिति ने सोमवार को सोलापुर से भाजपा सांसद जयसिद्धेश्वर शिवाचार्य स्वामी का जाति प्रमाणपत्र फर्जी बताकर खारिज कर दिया। इससे उनके इस सीट से सांसद बने रहने पर सवालिया निशान लग गया है।


ज्ञानदेव सुल की अध्यक्षता और छाया गाडेकर और संतोष जाधव की सदस्यता वाली तीन सदस्यीय समिति ने अपने 20 फरवरी के आदेश में स्वामी के दावे को खारिज कर दिया और जनवरी, 1982 में जारी उनके जाति प्रमाणपत्र को निरस्त कर दिया। समिति ने कहा कि स्वामी ने अपने चुनावी हलफनामे में फर्जी प्रमाणपत्र दाखिल किया था। समिति ने अक्कलकोट (सोलापुर) जिला प्रशासन को उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया है।