पाकिस्तानी एजेंट के जरिये सात लोगों की मानव तस्करी का प्रयास, जानें क्‍या है पूरी कहानी

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा और केंद्रीय जांच एजेंसी (सीआइए) ने एक ऐसे मानव तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसका एजेंट पाकिस्तानी है और वह अमेरिका में रहता है। उसने पुलिस को झांसा देने और सात लोगों को तस्करी के जरिये अमेरिका भेजने की कोशिश की। हालांकि, इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एजेंट ने लोगों से 25-30 हजार डॉलर (करीब 17.97-21.56 लाख रुपये) की उगाही भी की है।


पुलिस उपायुक्त दत्ता नलवाड़े (निवारक) के अनुसार, 'जिन सातों लोगों को तस्करी के जरिये अमेरिका भेजने की तैयारी थी, उनके रिश्तेदार पहले से ही वहां रह रहे हैं। मानखुर्द थाने को 20 फरवरी को एक ई-मेल मिली, जिसमें बताया गया था कि एक पाकिस्तानी महिला समेत सात लोग मुंबई से दुबई होते हुए पाकिस्तान जाने की फिराक में हैं। मेल भेजने वाले ने खुद का नाम रमीश माखन बताते हुए लिखा था कि सातों लोग आतंकी प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान जाएंगे और इसके बाद भारत लौट आएंगे।'