शिवसेना कार्यकर्ता पर हमला

पुलिस अधिकारी के अनुसार वीरवार 19 दिसंबर की सुबह विक्रोली के टैगोर नगर इलाके में साई मंदिर के पास कुछ अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर शिवसेना के कार्यकर्ता शेखर जाधव को घायल कर दिया। शेखर जाधव के हाथ में चोट लगी है और उन्हें इलाज के लिए पास ही के गोदरेज अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। घटना के बाद राहगीरों ने हमलावरों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।