भारत में कोरोना वायरस की वजह से एक और मौत हो गई है। इसके साथ ही भारत में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। COVID-19 से तीसरी मौत महाराष्ट्र में हुई है। मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में एक 64 साल के मरीज की कोरोना वायरस (COVID-19) से मौत हो गई है। दैनिक जागरण के सहयोगी प्रकाशन मिड डे संवाददाता शमिउल्लाह खान ने बताया कि यह शख्स अपनी पत्नी के साथ दुबई से भारत लौटा था, जहां 64 वर्षीय की पत्नी को भी पॉजिटिव पाया गया था और इनके बेटे में भी वायरस की पुष्टि हुई है। अभी वे अस्पताल में ही भर्ती हैं। बता दें कि राज्य में सबसे पहले कोरोना वायरस से लक्षण इसी दंपत्ति में पाए गए थे।
कोरोना वायरस के मामले आए दिन भारत में बढ़ रहे है और इस वायरस के कारण भारत में पहले भी दो मौतें हो चुकी है। महाराष्ट से पहले एक व्यक्ति की मौत कर्नाटक और दूसरे की दिल्ली में हुई थी। बता दें कि फिलहाल भारत में कोरोना वायरस के 125 मामलों की पुष्टि हो गई है।