महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी घटक दलों के अलग-अलग सुर और भाजपा के सियासी हमलों के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को सफाई दी है। उन्होंने गठबंधन में दरार संबंधी भाजपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी के घटक दलों में सबकुछ बिल्कुल ठीक चल रहा है।
महाविकास अघाड़ी के घटक दलों शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( राकांपा ) और कांग्रेस के विधायकों की एक बैठक को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि पिछले तीन महीनों से उनके बीच बेहतर समन्वय और सहयोग बना हुआ है। उन्होंने गठबंधन के साझेदारों से आपसी सहयोग को आगे और मजबूत करने का भी आह्वान किया।