राज्य के सभी कॉलेज-यूनिवर्सिटी में अनिवार्य होगा राष्ट्रगान गाना, जल्द अध्यादेश लाएगी सरकार.

उद्धव सरकार महाराष्ट्र के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में राष्ट्रगान को अनिवार्य करने की तैयारी कर रही है। मंगलवार को मंत्री उदय सामंत ने कहा कि राज्य सरकार इस संबंध में जल्द ही एक आदेश जारी करेगी। सामंत के मुताबिक, इस कदम से छात्रों में राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना और मजबूत होगी। 


इससे पहले राज्य के स्कूलों में हर दिन संविधान की प्रस्तावना पढ़ने का आदेश भी दिया है। सामंत ने बताया कि सिनेमाघरों में पहले ही किसी फिल्म की स्क्रीनिंग के पहले राष्ट्रगान चलता है। उन्होंने यह प्रस्ताव भी रखा कि कॉलेजों के नाम बोर्ड पर मराठी में होने चाहिए।