प्रज्ञा ठाकुर को धमकी भरा पत्र भेजने वाला डॉक्टर नांदेड से गिरफ्तार, उर्दू लिखा धमकी भरा पत्र भेजा था.

मध्य प्रदेश की आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने महाराष्ट्र के नांदेड जिले से एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि इसी डॉक्टर ने भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर को अक्टूबर में संदिग्ध लिफाफे और धमकी भरा पत्र भेजा था। यह पत्र प्रज्ञा ने 13 जनवरी की रात में खोला था। प्रज्ञा ने पुलिस को बताया था कि लिफाफे और पत्र में जहरीला रसायनिक पदार्थ है।


नांदेड के इतवारा पुलिस थाने के निरीक्षक प्रदीप ककाडे ने बताया कि जांच के दौरान मध्यप्रदेश एटीएस ने यह पाया कि यहां के धानेगांव इलाके के डॉक्टर सैयद अब्दुल रहमान खान (35) ने यह संदिग्ध लिफाफे प्रज्ञा ठाकुर को भेजे हैं। खान यहां क्लीनिक चलाता है। यह डॉक्टर पहले भी अफसरों को संदिग्ध लिफाफे भेजने के आरोप में पकड़ा गया है।