मध्य रेलवे के ठाणे से वाशी-पनवेल रूट पर आज से शुरू होने वाली पहली एसी लोकल ट्रेन फिर शुरू नहीं हो सकी। बहुजन क्रांति मोर्चा के बंद के कारण यह लॉन्च डेट टाली गई है। इससे पहले यह ट्रेन 24 जनवरी को शुरू होने वाली थी, लेकिन उस दिन भी बहुजन विकास अघाड़ी के बंद के कारण इसे आगे के लिए टाल दिया गया था। अब गुरुवार को रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगडी इसे हरी झंडी दिखाएंगे।
2018 में पश्चिम रेलवे में पहली एसी लोकल ट्रेन शुरू किए जाने के बाद से ठाणे से वाशी-पनवेल वाले मार्ग (ट्रांस हार्बर) पर नई एसी लोकल की मांग की जा रही थी। 2019 के मध्य में इस मार्ग पर एसी लोकल का ट्रायल शुरू हो गया था और अब इसे अंतिम रूप देते हुए रेल मंत्रालय से मंजूरी के बाद 29 जनवरी से शुरू किया जा रहा है।