नागपुर संभाग के बोतीबुरी-उमरेड रेल लाइन पर शुक्रवार शाम मालगाड़ी की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। घटना तब हुई, जब तीनों रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। मरने वाले तीनों लोग मध्यप्रदेश के शिवनी जिले के रहने वाले थे। यहां राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की निर्माणाधीन इमारत में मजदूरी करते थे।
मृतकों की शिनाख्त कमलेश गोदनलाल मारासकोल्हे (20), शारदा शेखलाल सयाम (19) और योगेश अलासिंग उइके (30) के रूप में की गई है। बुतिबोरी पुलिस थाने के निरीक्षक आसिफ शेख ने बताया- तीनों लोग यहां वरंगा गांव में रहते थे। शुक्रवार शाम साप्ताहिक सब्जी बाजार में जा रहे थे। रेल ट्रैक पार करते समय तीनों मालगाड़ी की चपेट में आने से मारे गए।