पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और शिवसैनिकों के बीच टकराव

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और शिवसैनिकों (शिवसेना कार्यकर्ताओं) के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को अमृता ने एक वीडियो ट्वीट कर शिवसेना पर निशाना साधा है। इसमें कुछ शिवसेना के कार्यकर्ता अमृता की तस्वीर पर जूते और चप्पल मारते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ अमृता ने लिखा है 'दिखाओ चप्पल, फेंको पत्थर, ये तो शौक है पुराना आपका, हम तो वो शख्स हैं कि धूप में भी निखर आएंगे।' दरअसल, अमृता एक ट्वीट की वजह से शिवसेना के टारगेट पर हैं। महिला शिवसैनिकों ने तो सीधी चेतावनी दे दी है कि अगर देवेंद्र फडणवीस बीच में न पड़ें, तो वह अपनी स्टाइल में अमृता फडणवीस को उचित जवाब दे सकती हैं।