गोवंडी में तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत.

गोवंडी इलाके में सोमवार शाम को सेप्टिक टैंक साफ करते समय तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, गोवंडी के रहेजा कॉम्प्लेक्स के सामने स्थित गणेशवाड़ी में सेप्टिक टैंक को साफ करने के लिए तीन सफाईकर्मियों को बुलाया गया था। ये तीनों सेप्टिक टैंक के अंदर तो गए लेकिन बाहर नहीं निकल पाए। पुलिस ने इस मामले में सोसाइटी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


जब काफी देर तक तीनों बहार नहीं निकले तो वहां अफरतफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने उन्हें किसी तरह से वहां से बाहर निकाला। अचेत अवस्था में तीनों को शताब्दी अस्पताल ले जाय गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।